महिला के परिवार वाले हैं शर्मिंदा
घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. लेकिन, मामला संज्ञान में जरूर है. तीन बेटियों, बेटा और पोते-पोतियों के होते हुए महिला की ओर से उठाए गए इस कदम से परिवार वाले नाराज और शर्मिंदा हैं. शादी के बाद महिला पक्कीसराय गांव में रहने वाले 18 साल के कन्हाई कुमार के साथ पत्नी बनकर रह रही है. महिला का दावा है कि उसने कन्हाई कुमार के साथ शादी की है.
गुजरात से शुरू हुई प्रेम कहानी
इस प्रेम कहानी की शुरूआत गुजरात से हुई थी. महिला पहले अपने पति और परिवार के साथ गुजरात में रहती थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कन्हाई कुमार से उसे प्यार हो गया. जिसके बाद कन्हाई ने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया. बाद में पति की परवाह न करते हुए कन्हाई महिला को लेकर घर से भाग गया. काफी ढूंढने के बाद पता चला कि महिला भागलपुर में कन्हाई कुमार के साथ उसकी पत्नी बनकर उसके घर रहती है. इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई. लेकिन, महिला ने शामिल होने से इनकार कर दिया.
जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस
यह मामला अब सुर्खिंयों में आ गया. ग्रामीणों के मुताबिक, महिला ने सभी सामाजिक नियमों को तार तार कर दिया है. महिला को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. इस मामले की लगातार निंदा की जा रही है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार के मुताबिक, मामला संज्ञान में है. लेकिन, मामले से जुड़ा कोई भी आवेदन अब तक नहीं मिला है.
(भागलपुर से निलेश प्रताप की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार के भागलपुर में 5 कांवरियों की मौत, आधी रात को नदी में पलटी शिवभक्तों से भरी गाड़ी, कई लोगों ने कूद कर बचाई जान