गरीबी में राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट में बिहार की अहम भूमिका

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार गरीबी में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 18, 2025 12:58 AM
an image

संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार गरीबी में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है. यह हमारे लिए विशेष प्रसन्नता का विषय है कि बिहार उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जिन्होंने इस राष्ट्रीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मंत्री श्री चौधरी ने यह बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां मौजूद रहे. इससे पहले सभी मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. पत्रकारों से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों के चलते गरीबों की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है. बिहार के विकास की चर्चा आज देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंचों पर भी हो रही है. विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा पत्रकारों से मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह अनर्गल आरोपों का सहारा ले रहा है, लेकिन बिहार की जागरूक जनता उसकी हर चाल को नाकाम करेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी. समाज के सभी वर्गों का भरोसा नीतीश कुमार पर अटूट है. सीएम के कार्यों का दिख रहा असर इस दौरान मंत्री जमा खां ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के कल्याण और उत्थान के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों का सकारात्मक असर आज धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. वहीं, विपक्ष की भूमिका अब केवल झूठ और भ्रम फैलाने तक सीमित रह गई है. इसे जनता भलीभांति समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए की स्थिति लगातार मजबूत हुई है और आगामी चुनाव में हम निश्चित रूप से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version