क्या बोले अश्विनी वैष्णव
उपेन्द्र कुशवाहा के सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए बिहटा-औरंगाबाद (120 कि.मी.) नई लाइन परियोजना के अंतिम स्थान निर्धारण सर्वेक्षण को स्वीकृत कर दिया गया है. इस दौरान, औरंगाबाद को रेल संपर्कता प्रदान करने के लिए, अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद नई लाइन खंड (13 किमी), जो बिहटा औरंगाबाद नई लाइन का भाग है उसको हाल ही में 440.59 करोड़ रुपए की लागत पर स्वीकृत किया गया है. वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान, इस परियोजना के लिए 42.7 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पटना में मरीन ड्राइव के किनारे डबल मर्डर, सेंट्रल एसपी ने किया मामले का खुलासा
उन्होंने आगे बताया कि किसी रेल परियोजना का पूरा होना राज्य सरकार द्वारा शीघ्र भूमि अधिग्रहण, वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा वन संबंधी स्वीकृतियां, लागत भागीदारी वाली परियोजनाओं में राज्य सरकार द्वारा अपना लागत हिस्सा जमा करना, परियोजनाओं की प्राथमिकता, अतिलंघनकारी जनोपयोगी सेवाओं का स्थानांतरण, विभिन्न प्राधिकरणों से सांविधिक स्वीकृतियां, क्षेत्र की भू-विज्ञानी और स्थलाकृतिक परिस्थितियां, परियोजना/परियोजनाओं स्थल के क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, जलवायु परिस्थितियों आदि के कारण विशिष्ट परियोजना स्थल के लिए एक वर्ष में कार्य करने के महीनों की संख्या जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है.
इसे भी देखें: Video: ये बिहार है भैया! भू माफियाओं ने नदी पर बना दिया निजी पुल, कारण जान रह जायेंगे हैरान