पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक घायल

patna news: फतुहा. मंगलवार की रात दनियावां नगरनौसा एनएच 30ए पर दनियावां बाइपास ओवरब्रिज पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 14, 2025 12:16 AM
an image

फतुहा. मंगलवार की रात दनियावां नगरनौसा एनएच 30ए पर दनियावां बाइपास ओवरब्रिज पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना के कंकड़बाग निवासी शशि कुमार प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार (45वर्ष) के रूप में हुई है.

धनरूआ में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मसौढ़ी. धनरूआ के कादिरगंज थाना के दतमई गांव में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मंगलवार की सुबह मारपीट हो गयी. जिसमें सात लोग घायल हो गये. गांव के कौशलेन्द्र कुमार और विश्वनाथ पासवान के बीच गली में नाली की निकासी को लेकर बकझक के बाद लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में कौशलेन्द्र कुमार, किशन कुमार, सुरेन्द्र रविदास और राजकुमार घायल हो गये वहीं दूसरे पक्ष से विश्वनाथ पासवान, कुणाल कुमार व बलिराम पासवान जख्मी हो गये. इधर पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा बाद में गिरफ्तार कर लिया. कौशलेन्द्र ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरी ओर से विश्वनाथ ने कुल 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि मारपीट की घटना में जख्मी सभी लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version