पटना में हजारों मुर्गियों की मौत से हड़कंप! बर्ड फ्लू का साया मंडराया

Bird Flu In Bihar: पटना में बर्ड फ्लू का खौफ बढ़ता जा रहा है. शहर के एक पोल्ट्री फार्म में हज़ारों मुर्गियों की रहस्यमयी मौत के बाद अब कौओं की भी संदिग्ध मौतें होने लगी हैं. संक्रमण फैलने की आशंका से लोग दहशत में हैं, जबकि प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

By Anshuman Parashar | March 26, 2025 7:46 AM
an image

Bird Flu In Bihar: बिहार में बर्ड फ्लू के मामलों ने सनसनी फैला दी है. राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के मरची पंचायत स्थित मर्चा गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में हजारों मुर्गियों की अचानक मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोग गंभीर चिंता में हैं.

पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को बड़ा नुकसान

मुर्गियों की बड़े पैमाने पर मौत से पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को भारी आर्थिक झटका लगा है. पिछले 15 वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़े पोल्ट्री व्यवसायी विनोद सिंह ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर अपने व्यवसाय का विस्तार किया था, लेकिन अचानक मुर्गियों की मौत से भारी नुकसान झेलना पड़ा. डॉक्टरों से जांच कराने पर बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.

2500 मुर्गियों की मौत, प्रशासन अलर्ट

संचालक विनोद सिंह के अनुसार, अब तक लगभग 2500 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है और प्रभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं.

पहले भी हो चुकी है बर्ड फ्लू की पुष्टि

इससे पहले 18 फरवरी को जहानाबाद जिले में कई कौओं की मौत हुई थी, जिसमें H5N1 वायरस की पुष्टि हुई थी. कोलकाता स्थित RDDL संस्थान की जांच रिपोर्ट में भी मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू वायरस पाया गया था.

ये भी पढ़े: बिहार में धूप के तेवर हुए तीखे, लू से बचने के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

क्या है प्रशासन की तैयारी?

बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही प्रशासन ने प्रभावित इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. स्थानीय अधिकारियों ने पोल्ट्री फॉर्म्स का निरीक्षण शुरू कर दिया है और आसपास के इलाकों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय किए जा रहे हैं.बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version