Bihar Politics: भाजपा अध्यक्ष ने लालू यादव को बताया ‘फादर ऑफ क्राइम’, मांगा ये पुरस्कार…

Bihar Politics: पटना में जेडीयू कार्यालय में एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राजद सूप्रीमो को 'फादर ऑफ क्राइम' बताया है.

By Abhinandan Pandey | January 27, 2025 1:52 PM
an image

Bihar Politics: पटना में जेडीयू कार्यालय में एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को अगर प्राइज मिले तो वो फादर ऑफ क्राइम होंगे. दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के शासन में काननू का राज है. अभी से लेकर चुनाव तक विपक्ष कुछ कहने लायक नहीं है. अफवाहों पर ताला लग गया है. इनलोगों का सपना देखना बंद हो गया है. विपक्ष के लोग घिसा-पिटा गाना बजा रहे हैं.

एनडीए का लक्ष्य 225 सीट जीतना…

इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने यह भी बताया कि बिहार के सभी जिलों में संयुक्त तौर पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. पहले चरण में सम्मेलन सफल रहा और विपक्ष घबराया हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए का लक्ष्य 225 सीट जीतना है और फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी.

Also Read: गिरिराज के बाद जितन राम मांझी भी चाहते हैं सीएम नीतीश को मिले भारत रत्न, बताई ये वजह…

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 2025 शुभ होगा

इस प्रेस वार्ता के दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के लिए 2025 शुभ होगा. उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का पहला चरण पूरा हो गया है और दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. तीसरे चरण के लिए 6 से 10 फरवरी की तारीखें निर्धारित की गई हैं, जिसमें दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर और वैशाली में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. उमेश कुशवाहा ने दावा किया है कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और विपक्ष एक-एक सीट के लिए तरस जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version