प्रतिनिधि, खुसरूपुर/पालीगंज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को खुसरूपुर के समना मैदान में पटना साहिब से महागठबंधन उम्मीदवार अंशुल अविजित और पालीगंज कृषि फार्म में पाटलिपुत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार डाॅ मीसा भारती के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है. देश में भाईचारा बनाये रखने, रोजगार देने व संविधान बचाने का चुनाव है. संविधान की प्रति हाथ में लिये राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा देश का संविधान रद्द करना चाहती है, लेकिन दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य जाति के गरीब और अल्पसंख्यक संविधान की रक्षा करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोई भी संविधान को रद्द नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मोदी जी अमीरों का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन किसान और गरीबों का कर्ज माफ नहीं करते हैं. छात्रों को एजुकेशन लोन माफ नहीं करते. उन्होंने दावा किया कि चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें