‘बिहार-यूपी वालों ने दिल्ली में बदला लिया, अरविंद केजरीवाल को सजा दी…’ बिहार के डिप्टी सीएम बोले

Delhi Election Result: बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को सजा मिली है. बिहार-यूपी के लोगों ने बदला लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 8, 2025 1:37 PM
an image

दिल्ली चुनाव परिणाम में भाजपा को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद जब यह तय लगने लगा कि भाजपा अब आसानी से सरकार बना सकती है तो बिहार के नेताओं की भी इसपर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी. राजद और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी को AAP की संभावित हार का जिम्मेवार ठहराया तो वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस हार की वजह बिहार के लोगों के सम्मान और अपमान से जोड़कर बताया है.

आम आदमी पार्टी के दिग्गज हारे जंग तो बोली भाजपा

दिल्ली चुनाव में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. बहुमत से कहीं अधिक सीटों पर रूझान में बीजेपी आगे है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज इसबार चुनाव हारे हैं. मनीष सिसोदिया की हार हुई है जबकि अरविंद केजरीवाल खुद मशक्कत करते दिखे हैं. इसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश से आकर दिल्ली में बसने वाले लोगों का पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. उसका ही यह परिणाम दिखा है.

ALSO READ: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने AAP से लिया बदला? राहुल गांधी के सांसद ने बताया- क्यों पिछड़ी आम आदमी पार्टी

बिहार-यूपी के लोगों ने लिया बदला- बोले उपमुख्यमंत्री

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल के अपमान का यह जवाब है. भगवान राम की धरती अयोध्या यूपी और मां जानकी की भूमि सीतामढ़ी बिहार है. यूपी और बिहार के लोगों ने भी अपमान का बदला लिया है. कोरोनाकाल में बस लगाकर दिल्ली से बाहर करने का, पूर्वांचल के लोगों को बीमारी कहने का और समाज को लड़ाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की सजा आज अरविंद केजरीवाल को मिली है.

दिल्ली में भाजपा को रूझानों में निर्णायक बढ़त

बता दें कि दिल्ली चुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही टक्कर दिखी. शुरू से ही कांग्रेस इस रेस से काफी दूर दिखी. वहीं भाजपा ने तेजी से बढ़त बनाया और रुझानों में बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गयी. इधर, आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज हार गए. अरविंद केजरीवाल भी भाजपा प्रत्याशी से पीछे रहे. भाजपा रूझान में 40 सीट से आगे दिख रही है. हाालांकि वोटों की गिनती खबर लिखे जाने तक जारी रही और अंतिम परिणाम आना बाकी है. बीजेपी खेमे में जश्न शुरू हो गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version