प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया

patna news: पंडारक. गुरुवार की रात चोरों ने बीइओ कार्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. चोर मेन गेट का ताला तोड़कर कार्यालय में दाखिल हुए और चोरी की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 6, 2025 8:38 PM
feature

पंडारक. गुरुवार की रात चोरों ने बीइओ कार्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. चोर मेन गेट का ताला तोड़कर कार्यालय में दाखिल हुए और चोरी की. चुराये गये सामान में तीन सीपीयू, तीन यूपीएस, तीन मॉनीटर, तीन प्रिंटर, बैट्री, इंवर्टर, तीन माउस, दो पंखा सहित अन्य समान शामिल है. प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को समय से जब कर्मी कार्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा था और कार्यालय के अंदर रखा समान गायब था. सूचना पर बीइओ कार्यालय पहुंंचीं और चोरी की घटना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया. बीइओ सुशीला देवी ने बताया कि थाना में इस आशय का एक आवेदन दिया गया है. चुराये गये सामान का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये से ऊपर बताया जाता है.

ज्ञात हो कि पूर्व में भी चोरों ने मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय व इ-किसान भवन को कई बार अपना निशाना बना चुका है. आश्चर्य की बात है की अंचल गार्ड के रहने के बावजूद भी चोर घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं पास में पंडारक थाना भी स्थित है.

अपराध की योजना बनाते पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

इस संबंध में डीएसपी -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी बदमाश हथियार गंगा नदी में फेंक भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने सभी को धर-दबोचा. पकड़े गया अपराधी मुन्ना यादव, रामाशीष यादव व विक्की कुमार सालिमपुर दक्षिणी टोला का रहने वाला है. वहीं उत्तम कुमार सालिमपुर थाना क्षेत्र के कलराबीघा गांव का निवासी है. जबकि पांचवां अपराधी आकाश कुमार बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के बेलथान गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभी अपराधियों के विरुद्ध बख्तियारपुर व सालिमपुर थाने में कई मामला दर्ज बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version