पंडारक. गुरुवार की रात चोरों ने बीइओ कार्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. चोर मेन गेट का ताला तोड़कर कार्यालय में दाखिल हुए और चोरी की. चुराये गये सामान में तीन सीपीयू, तीन यूपीएस, तीन मॉनीटर, तीन प्रिंटर, बैट्री, इंवर्टर, तीन माउस, दो पंखा सहित अन्य समान शामिल है. प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को समय से जब कर्मी कार्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा था और कार्यालय के अंदर रखा समान गायब था. सूचना पर बीइओ कार्यालय पहुंंचीं और चोरी की घटना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया. बीइओ सुशीला देवी ने बताया कि थाना में इस आशय का एक आवेदन दिया गया है. चुराये गये सामान का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये से ऊपर बताया जाता है.
ज्ञात हो कि पूर्व में भी चोरों ने मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय व इ-किसान भवन को कई बार अपना निशाना बना चुका है. आश्चर्य की बात है की अंचल गार्ड के रहने के बावजूद भी चोर घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं पास में पंडारक थाना भी स्थित है.