Nowcast Bihar: बिहार के 50 से ज्यादा ब्लॉक में अगले 3 घंटे बारिश-वज्रपात की चेतवानी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के 50 से ज्यादा ब्लॉक में अगले 3 घंटे के दौरान बारिश, मेघगर्जन की संभावना जताई है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

By Paritosh Shahi | June 12, 2025 6:15 PM
an image

Nowcast Bihar: बिहार के सभी जिला के लोग इन दिनों भीषण गर्मी झेल रहे हैं. सुबह में ही तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच जा रहा है. पूरे दिन लोग परेशान रह रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून आने के बाद ही इससे राहत मिल पाएगी. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 50 से ज्यादा ब्लॉक में येलो अलर्ट जारी किया है.

किन इलाकों के लिए अलर्ट जारी हुआ

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के रंगरा चौक, खरीक, नवगछिया, कुर्सेला, परबत्ता, नारायणपुर, बिहपुर, गोगरी, आलमनगर, चौसा, समेली, रुपौली, पुरैनी, कोढ़ा, भवनपुर, बेलदौर, किशनगंज, बनमा ईटहरी, सोनबरसा, ग्वालपाड़ा, फलका, धमदाहा, बिहारीगंज, पूर्णिया पूर्व, बरहरा, कृत्यानंद नगर, पतरघट, सौर बाजार, मुरलीगंज, मधेपुरा, घैलाढ़, सिंघेश्वर, कसबा, बनमनखी, श्रीनगर, जलालगढ़, अमौर, कुमारखंड, रानीगंज, भरगामा, शंकरपुर, गम्हरिया, सुपौल, त्रिवेणीगंज, पीपरा, किशनपुर, प्रतापगंज, जोकीहाट, अररिया, पालासी, छातापुर, फोर्ब्सगंज, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, बसंतपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) चलने की संभावना जताई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मॉनसून पर आया नया अपडेट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार में प्रवेश करने की संभावना है. फिलहाल बिहार में गर्म और उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. गुरुवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, सुपौल, किशनगंज, बेगुसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version