1.22 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को स्कूलों में नि:शुल्क बांटी गयी किताबें

शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ रहे 1,22,93,837(1.22 करोड़) विद्यार्थियों काे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करा दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 12:11 AM
an image

संवाददाता, पटना शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ रहे 1,22,93,837(1.22 करोड़) विद्यार्थियों काे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करा दी गयी हैं. स्कूलों में विभाग ने यह किताबें गर्मियों के अवकाश से पहले ही उपलब्ध करा दी थीं. गर्मियों का अवकाश 15 अप्रैल से 15 मई तक रहा. शिक्षा विभाग ने इस आशय की आधिकारिक जानकारी जारी की है. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में अपील की है कि चूंकि अब स्कूल फिर खुल चुके हैं, जिन विद्यार्थियों को अभी तक पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं. वह प्रधानाध्यापकों से हासिल कर सकते हैं. किताब हासिल करने के लिए प्रखंड पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्षों बाद शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को किताबें मिल गयी हैं. इससे पहले के वर्षों में बच्चों को अगस्त के मध्य तक किताबों का पैसा भेजा जाता था. बाजार से उन्हें किताबें खरीदनी पड़ती थीं. इस बार से विभाग की तरफ से समय पर किताबें छपवा कर गर्मियों के अवकाश से पहले ही स्कूल में पहुंचा दीं. हालांकि, अभी भी कई जगहों से सूचना आ रही है कि कुछ बच्चों को अभी तक किताबें नहीं पहुंची हैं. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से तीन में अध्ययनरत 43,71,992 विद्यार्थियाें काे पहली बार स्टूडेंट किट उपलब्ध करायी गयी है. इसमें सभी तरह की पठन सामग्री शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version