पटना. मेट्रो कंस्ट्रक्शन के कारण जीरो माइल, जगनपुरा व पटना जाने वाले दोनों लेन को मसौढ़ी मोड़ के पास बंद कर दिया गया. मेट्रो कंस्ट्रक्शन को लेकर क्रेन की मदद से गार्डर चढ़ाने का काम किया जा रहा था. इसे केवल रात में बंद किया गया था. लेकिन रात में काम पूरा नहीं होने के कारण सुबह में न्यू बाइपास पर मसौढ़ी मोड़ से पूरब की ओर जाम की स्थिति हो गयी. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और पटना की ओर आने वाले एक सिंगल लेन को खोला गया. इसके बावजूद मसौढ़ी मोड़ से आगे पूरब की ओर पैजावा की ओर जाम की समस्या खत्म नहीं हुई. इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के क्रेन को वहां से हटाया गया और फिर तीन बजे दिन के बाद आवागमन सुचारू हुआ. अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार ने बताया कि मेट्रो कंस्ट्रक्शन के कारण मसौढ़ी मोड़ के समीप जीरो माइल, जगनपुरा आदि की ओर जाने वाले लेन को बंद कर दिया गया था. रात में काम समाप्त हो जाना था. लेकिन नहीं होने के कारण जाम की स्थिति हो गयी. क्रेन को हटा कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें