BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं में 470 अभ्यर्थी सफल, उज्ज्वल बने टॉपर
BPSC 69th Result: 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बीपीएससी ने मंगलवार को जारी कर दिया है. आप इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
By Anand Shekhar | November 26, 2024 8:12 PM
BPSC 69th Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 470 सफल हुए हैं. जिसमें उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया है. क्रांति कुमारी महिला टॉपर बनी हैं और उन्हें ओवरऑल छठा स्थान मिला है. सर्वेश कुमार दूसरे और शिवम तिवारी तीसरे टॉपर बने हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
5 पद रह गए खाली
470 सफल अभ्यर्थियों में से 361 का चयन एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में, 10 का चयन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, 98 का चयन वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पद पर तथा एक-एक अभ्यर्थी का चयन पुलिस उपाधीक्षक परिचालन एवं पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी पद पर हुआ है. योग्य अभ्यर्थियों के अभाव में पांच पद रिक्त रह गए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.