BPSC Protest: पप्पू यादव समेत कांग्रेस के इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

BPSC Protest: बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना में आज (तीन जनवरी) राजनीतिक दलों के साथ साथ छात्र संगठन से जुड़े नेता भी सड़क पर उतर गए हैं.

By RajeshKumar Ojha | January 3, 2025 9:06 PM
an image

BPSC Protest बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिहार बंद कॉल किया गया था. राजनीतिक दल और छात्र संगठनों की ओर से बुलाये गए बिहार बंद को लेकर शुक्रवार को पटना का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कई राजनीतिक दलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर उनके समर्थक और छात्र संगठन बिहार के कई जिलों में सड़कों पर उतर गए थे.

वे सभी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बीपीएससी री-एग्जाम की घोषणा नहीं की गई तो पप्पू यादव और उनको समर्थकों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही 2025 में 74 से भी बड़ा बिहार में आंदोलन किया जायेगा. बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना समेत कई जिलों में वाहनों को रोका गया और सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसी विषय पर वामपंथी दलों तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा अपने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या में कारगिल चौक से जेपी गोलम्बर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात बाधित कर दिया.

पटना जिला प्रशासन ने समर्थकों द्वारा हुड़दंग कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में कांग्रेस के गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, सुर्यकांत पासवान, शकील अहमद खाँ, महबूब आलम, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, श्रीप्रकाश रंजन, अमरजीत कुशवाहा तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जीआरपी थानें में पप्पू यादव, राजू दानवीर, राजीव, अभिजित सिंह, फैजान अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, सूरज गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version