इन सेंटरों पर हुई थी धांधली
खान सर ने आरोप लगाया कि खगड़िया और भागलपुर में प्रश्न पत्र को चिह्नित कर कुछ लोगों के साथ साझा किया गया है, वहीं सीवान और मोतिहारी में भी धांधली हुई है. उनका कहना है कि सरकार को नॉर्मलाइजेशन के नाम पर परीक्षा के परिणाम को माफ नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे गांधी मैदान में लाखों की भीड़ जुटाकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
PM मोदी से हस्तक्षेप की अपील
खान सर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, और अब यह सरकार सिर्फ चुनावी प्रचार के लिए नहीं, बल्कि छात्रों के मुद्दों पर भी सक्रिय हो. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ सबूत पेश किए गए हैं और अब सरकार को री-एग्जाम कराना ही पड़ेगा.
Also Read: तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद: ऐश्वर्या ने मांगा है आलीशान घर और ₹1.5 लाख मासिक खर्च, आज कोर्ट में होगा अहम फैसला!
हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
इस मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में भी चल रही है. 16 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने BPSC से एफिडेविट दाखिल करने के लिए कहा था. हालांकि, PT परीक्षा पर रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया था. अब इस मामले में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं, जिनमें प्रमुख याचिका प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें