BPSC Re-Exam: पटना हाईकोर्ट आज सुनेगा जनसुराज की याचिका, पीके के अनशन पर ये है लेटेस्ट अपडेट

BPSC Re-Exam: बीपीएससी 70वीं पीटी री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई होगी. ये याचिका जनसुराज की ओर से दायर की गई थी. वहीं अगले 48 घंटे में प्रशांत किशोर अनशन तोड़ सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | January 15, 2025 10:05 AM
an image

BPSC Re-Exam: बीपीएससी 70वीं पीटी री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई होगी. ये याचिका जनसुराज की ओर से दायर की गई थी. जनसुराज के वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत रिट याचिका दायर कर BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग की है. कोर्ट से यह भी अनुरोध किया गया है कि जब तक री-एग्जाम न हो जाए, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाए.

अगले 48 घंटे में पीके तोड़ सकते हैं अनशन

बता दें कि जनसुराज के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यथियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है. वहीं, BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस अनशन के बीच तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 7 जनवरी को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर अगले 48 घंटों में अपना अनशन भी तोड़ सकते हैं.

अस्पताल में पीके से मिले थे BPSC कैंडिडेट्स

मेदांता अस्पताल में पीके से BPSC कैंडिडेट्स मिलने भी पहुंचे थे. BPSC अभ्यर्थियों ने पीके से अनशन खत्म करने की अनुरोध भी की थी. लेकिन पीके ने इनकार कर दिया और कहा था कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा. 11 जनवरी यानी शनिवार की शाम तबीयत में सुधार होने पर उनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

Also Read: पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में और बढ़ेगी ठंड, पटना में इस दिन तक रहेगी कोल्ड-डे जैसी स्थिति

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था हाईकोर्ट जाना चाहिए

बता दें कि इससे पहले बिहार की आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. लेकिन SC ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा था- ‘आपको आर्टिकल 226 के तहत पटना हाईकोर्ट जाना चाहिए.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version