BPSC VS Khan Sir: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और पटना के चर्चित शिक्षक खान सर के बीच विवाद गहराता जा रहा है. 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के दावों के बाद आयोग ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. BPSC ने साफ तौर पर कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ हुई और पेपर लीक या चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई.
BPSC ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
BPSC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट जारी कर कहा, ‘ खान सर द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार साक्षात्कार देकर आयोग के प्रति अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है.कुछ दिन पहले, इनके द्वारा नवादा एवं गया जिले के कोषागार से एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र गायब/चोरी हो जाने संबंधी मनगढ़ंत आरोप लगाकर अभ्यर्थियों को भ्रमित करने की कोशिश की गई कि इसका प्रमाण उनके पास मौजूद है.ऐसे खोखले दावे, जिला पदाधिकारी, गया एवं नवादा के निम्न प्रतिवेदनों से स्वतः खारिज हो जाते हैं.’
उक्त 'गुरु' द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार साक्षात्कार देकर आयोग के प्रति अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। कुछ दिन पहले, इनके द्वारा नवादा एवं गया जिले के कोषागार से एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र गायब/चोरी हो… pic.twitter.com/VU9RpNiJfo
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) February 21, 2025
गया और नवादा के डीएम ने दावों का किया खंडन
BPSC के इन बयानों के समर्थन में गया और नवादा जिले के जिलाधिकारियों (DM) ने भी अपनी-अपनी रिपोर्ट जारी की. नवादा के DM रवि प्रकाश ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोई अनियमितता नहीं हुई और कोषागार से प्रश्नपत्र चोरी होने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रश्नपत्र चोरी की खबरें निराधार और भ्रामक हैं. वहीं, गया के डीएम त्यागराजन एसएम ने भी इसी तरह का बयान जारी किया और कहा कि जिले में परीक्षा के संचालन के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र गायब होने या कबाड़ की दुकानों में बेचे जाने के दावे पूरी तरह निराधार हैं.
खान सर ने लगाए थे ये आरोप
शिक्षक खान सर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि नवादा और गया के कोषागार से BPSC परीक्षा के प्रश्नपत्र की चोरी हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. उनके इन दावों के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ और छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया विवि में यूजी और पीजी की कक्षाएं शुरू
BPSC की अपील
BPSC ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और परीक्षा से जुड़ी जानकारी आयोग के आधिकारिक स्रोतों वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल से ही लें. आयोग ने यह भी संकेत दिया कि वह झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: दीक्षांत समारोह को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि आज, टॉपर लिस्ट जारी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान