पटना में BPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
BPSC Student Suicide: बिहार में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय सोनू कुमार ने आत्महत्या कर ली.
By Anshuman Parashar | December 25, 2024 3:26 PM
BPSC Student Suicide: बिहार में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय सोनू कुमार ने आत्महत्या कर ली. सोनू पर्यायचक, पालीगंज का निवासी था और हनुमान नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. मंगलवार रात पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कई सालों से BPSC की तैयारी कर रहा था
इस मामले में सोनू के परिवार और आसपास के लोगों के अनुसार, वह लंबे समय से परीक्षा के दबाव में था. पुलिस का भी मानना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण प्रतियोगी परीक्षाओं का तनाव हो सकता है. हालांकि, मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है. सोनू कुमार कई सालों से पटना में रहकर BPSC की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने सोनू के कमरे की तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
इस घटना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों में चिंता पैदा कर दी है. प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव में छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग की मदद लेनी चाहिए. पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.