Teacher Vacancy: बिहार में निकली शिक्षकों की भर्ती, 7279 पदों पर मांगे गए आवेदन, ये है लास्ट डेट

Teacher Vacancy: BPSC ने बिहार के स्पेशल स्कूलों में शिक्षक पदों पर 7279 वैकेंसी निकाली है. आवेदन 2 से 28 जुलाई तक चलेंगे. जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, उम्र सीमा और चयन की प्रक्रिया? पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 20, 2025 9:37 AM
an image

Teacher Vacancy: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा मौका प्रदान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए कुल 7279 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. BPSC ने इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन 19 जून को जारी किया है, और आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों का वर्गीकरण और कुल वैकेंसी

इस विशेष शिक्षक भर्ती में दो कैटेगरी के पद शामिल हैं. प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5) के लिए 5534 पद और उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के लिए 1745 पद तय किए गए हैं. ये सभी पद विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए निर्धारित स्कूलों में होंगे.

योग्यता और शैक्षणिक मानदंड

प्राथमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed/डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक और विशेष शिक्षा में B.Ed. के साथ वैध सीआरआर (Central Rehabilitation Register) नंबर आवश्यक है.

उम्र सीमा और छूट

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थियों को ओबीसी और जनरल श्रेणी में 3 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि एससी व एसटी अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होगा. परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के MCQ प्रश्न होंगे. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की जाएगी.

कैसे करें आवेदन? जानिए पूरा प्रोसेस

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “Apply Online” टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
  3. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  4. निर्धारित फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के सभी DCLR को हटाने का आदेश, पटना हाईकोर्ट ने दी तीन महीने की मोहलत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version