पदों का वर्गीकरण और कुल वैकेंसी
इस विशेष शिक्षक भर्ती में दो कैटेगरी के पद शामिल हैं. प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5) के लिए 5534 पद और उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के लिए 1745 पद तय किए गए हैं. ये सभी पद विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए निर्धारित स्कूलों में होंगे.
योग्यता और शैक्षणिक मानदंड
प्राथमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed/डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक और विशेष शिक्षा में B.Ed. के साथ वैध सीआरआर (Central Rehabilitation Register) नंबर आवश्यक है.
उम्र सीमा और छूट
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थियों को ओबीसी और जनरल श्रेणी में 3 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि एससी व एसटी अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होगा. परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के MCQ प्रश्न होंगे. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की जाएगी.
कैसे करें आवेदन? जानिए पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Apply Online” टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- निर्धारित फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ALSO READ: Bihar News: बिहार के सभी DCLR को हटाने का आदेश, पटना हाईकोर्ट ने दी तीन महीने की मोहलत