भीषण ठंड से दिमाग की नस हो रही ब्लॉक, पटना में अब तक ब्रेन स्ट्रोक के इतने मरीज जा चुके अस्पताल
Brain Stroke: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक, निमोनिया के अलावा ठंड से जुड़ी बीमारियों के केस बढ़ गये हैं. वहीं पटना के अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
By Abhinandan Pandey | January 16, 2025 11:08 AM
Brain Stroke: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक, निमोनिया के अलावा ठंड से जुड़ी बीमारियों के केस बढ़ गये हैं. IGIMS के कार्डियोथोरेसिक विभाग की ओपीडी में जितने मरीज आ रहे हैं, उनमें 60 फीसदी हार्ट अटैक की शिकायत वाले रहते हैं. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ठंड से सीने में दर्द और हार्ट अटैक की शिकायत हो रही है. बुधवार को शाम तक यहां ब्रेन हेमरेज के पांच मरीज भर्ती हो चुके थे. यहां अभी इसके 29 मरीज भर्ती हैं. वहीं, पीएमसीएच में ब्रेन हेमरेज के 16 मरीज भर्ती हैं.
तेजी से बढ़ रही मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या
आइजीआइजीएम के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी ओपीडी में लगभग 210 मरीजों को देखा गया, जिनमें से लगभग 130 मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे. उनमें सदर्दी, खांसी, बुखार, कोल्ड डायरिया, छाती-सिर में दर्द, हाई बीपी, अनियंत्रित शुगर आदि से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे थे. इसी तरह आइजीआइसी की इमरजेंसी में यदि 40 मरीज भर्ती हो रहे हैं तो उनमें 25-30 हार्ट अटैक वाले होते हैं. उनमें बीपी, शुगर और कोलेस्ट्राल बढ़ा मिल रहा है.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि खासकर पिछले तीन दिनों से अचानक ठंड बढ़ने से अस्पतालों में सदीं, खांसी, निमोनिया और सांस संबंधित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. पीएमसीएच के। शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी से लेकर वार्ड में 70 प्रतिशत बच्चे निमोनिया, सांस में तकलीफ, खांसी व कोल्ड डायरिया से पीड़ित होकर भर्ती कराये गये हैं. यहां कुल 110 बच्चे भर्ती हैं. हथुआ वार्ड व गुजरी वार्ड में भर्ती मरीजों में छाती में दर्द, उल्टी-दस्त आदि की शिकायत ज्यादा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.