Bihar News: झांकी में बिखरा बिहार का शौर्य, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने फहराया तिरंगा, दिखा देशभक्ति का जज्बा
Bihar News: 76 वें गणतंत्र दिवस को लेकर रविवार को शहर में काफी धूम रही. गांधी मैदान में हुए मुख्य समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभागों की झांकियां निकाली गयी. इसमें उद्योग विभाग की झांकी ‘बढ़ता निवेश बढ़ता रोजगार’ ने बाजी मारी. इसे पहला स्थान मिला.
By Paritosh Shahi | January 27, 2025 10:46 PM
Bihar News, लाइफ रिपोर्टर@पटना: रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में बिहार के शौर्य और प्रगति की झलक देखने को मिली. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी मैदान के मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया. इससे पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस समारोह में परेड व झांकियों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. मार्च पास्ट व झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया.परेड में 20 टुकड़ियां शामिल हुई.जबकि 15 विभागों की झांकियां निकाली गयी. परेड व झांकियों के पहले,दूसरे व तीसरे स्थान का चयन निर्णायक मंडली ने किया.
इसमें योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन व सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल शामिल थी. परेड में बेस्ट परेड प्रोफेशनल में एसएसबी ने पहला स्थान मिला.वहीं नन प्रोफेशनल में जेल पुलिस(महिला) पहले स्थान पर रही. बेस्ट टर्न आउट प्रोफेशनल में बीएमपी (महिला) व नन प्रोफेशनल में एनसीसी आर्मी (गर्ल्स)को दूसरा स्थान मिला. बेस्ट प्लाटून कमांडर प्रोफेशनल में एसटीएफ व नन प्रोफेशनल में एनसीसी आर्मी (बॉयज) तीसरे स्थान पर रहे. परेड की कमांड दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने किया. सेकेंड इन कमांड डीएसपी पल्लवी कुमारी रही.
पहले स्थान पर रही उद्योग विभाग की झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभागों की झांकियां निकाली गयी थी. इसमें उद्योग विभाग की झांकी बढ़ता निवेश बढ़ता रोजगार ने बाजी मारी. इसे पहला स्थान मिला. उद्योग विभाग की झांकी में राज्य में निवेश एवं उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए सरकार के कई प्रभावी व विकासोन्मुख नीतियों को दिखा गया. खासकर बिहार बिजनेस कनेक्ट 2014 में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनी है.
दूसरा स्थान पर रहा पशु एवं मत्स्य संसाधन व ग्रामीण आजीविका मिशन
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की झांकी पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर को मिथिला पेंटिंग के माध्यम से प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया. 534 प्रखंड में चलाये जा रहे मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई से पशुओं का इलाज हो रहा है. वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन में जीविका से जुड़े करोड़ों गरीब परिवार के बीच पशुधन स्थायी आमदनी का सशक्त माध्यम है. झांकी में पशु सखियां के द्वारा बकरियों की समुचित देखभाल के लिए जानकारी दिखायी गयी.
खेल विभाग को मिला तीसरा स्थान
खेल विभाग की परिश्रम से पदक तक की थीम को तीसरा स्थान मिला. झांकी में बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2014 मुख्य आकर्षण रहा. बिहार का गौरव बढ़ाने वाले मो रेयान व अंकिता राज को शतरंज खेलते हुए दिखा गया.
राज्यपाल ने वीर सैनिकों को किया सम्मानित
पटना गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अद्वितीय साहस व सेवा के लिए वीर सैनिकों को नगद पुरस्कार व शौर्य व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.राज्य सरकार की ओर से नकद पुरस्कार दिया गया.
एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मेजर जनरल राजेश कुमार झा (सेवानिवृत्त) ब्रिगेडियर रजनीश मोहन मेजर सौरभ कुमार मेजर धनंजय कुमार मेजर रंजीत कुमार लेफ्टिनेंट कमांडर राजकृष्ण मनु आरआइएस संजय कुमार एसडब्लूआर रवि शर्मा लेफ्टिनेंट कर्नल मधु मनीष मेजर पंकज कुमार हवलदार मधुकर कुमार
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.