चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर छह लाख की संपत्ति उड़ायी

patna news: दानापुर. बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ अशोकतल निवासी व ब्यूटी पॉर्लर संचालिका खुशबू सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 28, 2025 7:07 PM
an image

दानापुर. बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ अशोकतल निवासी व ब्यूटी पॉर्लर संचालिका खुशबू सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी विजय किशोर सिंह की पत्नी खुशबू सिंह ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. खुशबू ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे घर में ताला बंद कर गोला रोड ब्यूटी पार्लर दुकान चलाने गयी थी. रात में करीब 9 बजे घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था.

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि कमरे में रखी गोदरेज व आलमीरा टूटा था. और 15 हजार नकद और सोने की चेन दो पीस, अंगुठी तीन पीस, एक मंगलसूत्र, चांदी के बर्तन व चांदी का सिक्का गायब था. कमरे में सारा सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि किराये और मेरे ससुर व देवर ऊपर रहते हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व किरायेदार से झगड़ा हुआ था. उन्होंने किरायेदार द्वारा चोरी करने की आंशका जाहिर की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है.

नवनिर्मित मकान से 20 लाख की संपत्ति चोरी

पीड़ित आलोक ने पुलिस को बताया कि जब वो खुद मकान पर पहुंचे, तो मकान की स्थिति देख दंग रह गये. नवनिर्मित मकान में चोरों ने लगे कीमती सामान चोरी कर लिया था. चोरों ने मार्बल को क्षतिग्रस्त करने के साथ वायरिंग का तार, एसपी, अल्यूमिनियम खिडकी, गेट, स्टील का दरवाजा, टीवी समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गये. पीड़ित ने दर्ज शिकायत में कहा है कि लगभग बीस लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version