दानापुर. बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ अशोकतल निवासी व ब्यूटी पॉर्लर संचालिका खुशबू सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी विजय किशोर सिंह की पत्नी खुशबू सिंह ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. खुशबू ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे घर में ताला बंद कर गोला रोड ब्यूटी पार्लर दुकान चलाने गयी थी. रात में करीब 9 बजे घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था.
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि कमरे में रखी गोदरेज व आलमीरा टूटा था. और 15 हजार नकद और सोने की चेन दो पीस, अंगुठी तीन पीस, एक मंगलसूत्र, चांदी के बर्तन व चांदी का सिक्का गायब था. कमरे में सारा सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि किराये और मेरे ससुर व देवर ऊपर रहते हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व किरायेदार से झगड़ा हुआ था. उन्होंने किरायेदार द्वारा चोरी करने की आंशका जाहिर की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है.