Patna: ईंट लदे ट्रैक्टर ने 9 लोगों को कुचला, बेटे के सामने पिता की गई जान

Patna: दानापुर के उसरी मोड़ पर रविवार को एक ईंट लदा तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर लोगों पर चढ़ गया. इस हादसे में बलराम प्रसाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा पवन सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाका सन्न रह गया.

By Anshuman Parashar | May 28, 2025 12:44 PM
an image

Patna: पटना के दानापुर में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ पर मछली खरीद रहे ग्रामीणों पर अचानक ईंटों से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चढ़ गया। इस हादसे में भगवतीपुर निवासी बलराम प्रसाद (44 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका 10 वर्षीय बेटा पवन कुमार समेत 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईंट लदा ट्रैक्टर बेकाबू होकर मछली खरीद रहे लोगों पर चढ़ा

ट्रैक्टर दानापुर की ओर से शिवाला मोड़ की तरफ जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर भीड़ में घुसता चला गया. ट्रैक्टर की टक्कर से कई लोग सड़क पर गिर पड़े और उसके नीचे कुचल गए. ट्रैक्टर खुद भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला.

घायल अस्पताल में भर्ती, मृतक के शव को रखकर घंटों जाम

घटना के बाद भगवतीपुर और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोगों ने बलराम प्रसाद के शव को सड़क पर रखकर दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई मौके पर पहुंचे शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.

ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल: “बिना लाइसेंस, नशे में चलते हैं ट्रैक्टर”

गांव वालों का आरोप है कि दानापुर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक बिना लाइसेंस के और नशे की हालत में ट्रैक्टर चलाते हैं. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया. इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और ट्रैफिक नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read: PM मोदी तय समय से पहले पहुंचेंगे पटना, एयरपोर्ट टर्मिनल उद्घाटन समेत सभी कार्यक्रमों के समय में बदलाव

थानाध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा

शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. साथ ही अवैध और लापरवाह ट्रैक्टर चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version