घोसवरी के ईशानगर में हर्ष फायरिंग में लड़की के मौसा को लगी गोली, मौत

patna news: मोकामा. घोसवरी थाना के ईशानगर गांव मे हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा कारू पासवान को गोली लग गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 8, 2025 12:23 AM
an image

मोकामा. घोसवरी थाना के ईशानगर गांव मे हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा कारू पासवान को गोली लग गयी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह के तकरीबन चार बजे घटी. मृतक 48 नालंदा जिले के अस्थामा के नोमा गांव का निवासी था. हुआ यह कि ईशानगर गांव में इंदल पासवान की पुत्री का विवाह था. नोमा गांव से बारात आयी थी. बारात आगमन के दौरान ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की जाने लगी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों के समझाने के बाद भी फायरिंग करने वाले लोग नहीं माने. वहीं समधी मिलन के क्रम में एक गोली लड़की के मौसा के मुंह में जा लगी. वह घटना स्थल पर ही गिर पड़ा. वहीं तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद बाराती और लड़की पक्ष फरार हो गये. हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह विवाह का कार्यक्रम संपन्न करवा दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. मामले की छानबीन शुरू हुई. ग्रामीणों ने कहा कि कारू पासवान ने ही अगुआ बनकर यह रिश्ता तय करवाया था. विवाह को लेकर काफी खुशी का माहौल था. लेकिन पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. महिलाओं की चीख पुकार से गांव के लोग भी गमगीन हो गये. इधर इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना से जुड़ी साक्ष्य जुटाया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है. अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version