Bridge In Bihar: 75 साल का इंतजार होगा खत्म! देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का इस दिन सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन… किसे मिलेगा फायदा ?

Bridge In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी महीने बड़ा तोहफा बिहारवासियों को देने वाले हैं. दरअसल, पटना को राघोपुर से जोड़ने वाले कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल जल्द ही आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इससे राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा.

By Preeti Dayal | June 22, 2025 4:09 PM
an image

Bridge In Bihar: बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री एक और तोहफा देने वाले हैं. इसके लिए लोगों को ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इसी महीने यानी कि जून में ही बड़ा गिफ्ट सीएम नीतीश कुमार बिहारवासियों को सौंपेंगे. दरअसल, राजधानी पटना के राघोपुर दियारा से जोड़ने वाले कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के एक लेन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. जिसके बाद जून महीने की 23 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसका उद्घाटन कर देंगे. जिसके बाद यह पुल आम लोगों के लिए खुल जायेगा. इस पुल के जरिये राघोपुर के लोगों को खास कर सहूलियत मिलने वाली है.

पुल के निर्माण कार्य में कुल लागत

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पुल के एक लेन का उद्घाटन करेंगे. खास बात यह है कि, एल एंड टी और देवू जॉइंट वेंचर के द्वारा निर्माण किया जा रहा यह पुल देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. इसका निर्माण कार्य 16 जनवरी 2017 में शुरू हुआ था. इसमें टोटल 67 पाए हैं. प्रोजेक्ट के पूरा होने में खर्च की बात की जाए तो, इसमें कुल 4988.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें जमीन अधिग्रहण पर 696.60 करोड़ और पुल निर्माण पर 4291.80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इधर, अप्रोच रोड के साथ पुल की टोटल लंबाई 22.760 किलोमीटर है. जिसमें मुख्य पुल करीब 9.76 किलोमीटर लंबा है.

इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगी खास सहूलियत…

बता दें कि, इस पुल के शुरूआत हो जाने से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. दरअसल, बरसात के समय उन्हें काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. नाव का सहारा लेना पड़ता है. जिससे आवागमन के दौरान नदी में उफान के वक्त किसी प्रकार की अनहोनी को लेकर खतरा बना रहता है. इससे लोगों को छुटकारा मिलेगा. कई बुनियादी सुविधाएं भी अब यहां विकसित की जा सकेंगी. बता दें कि, इस सिक्स लेन पुल की चौड़ाई करीब 32 मीटर है. जानकारी के मुताबिक, यह पुल पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के सबलपुर से शुरू होता है जो कि वैशाली के चकसिकंदर और गाजीपुर चौक एनएच 103 पर समाप्त होता है.

Also Read: सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बताया बिहार का गब्बर सिंह, उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं लोगों को…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version