बीएसएनएल. फ्रीडम प्लान में एक महीने मुफ्त 4जी सेवा

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है.

By KUMAR PRABHAT | August 2, 2025 11:25 PM
an image

पटना. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है. बीएसएनएल ने एक रुपए के फ्रीडम प्लान की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता पूरे एक महीने तक मुफ्त में बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह योजना आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विकसित स्वदेशी 4जी तकनीक को हर आमलोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. फ्रीडम प्लान के तहत उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2 जीबी हाइ-स्पीड डेटा, असीमित लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा उपभोक्ताओं को बीएसएनएल का नया सिम भी निशुल्क दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version