बिहार में अब कैशलेस होगी बस यात्रा, इस महीने से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

BSRTC Online Ticket Booking: बिहार सरकार ने बस सेवा को पूरी तरह कैशलेस बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अगस्त महीने से पूरे राज्य में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए परिवहन विभाग और केनरा बैंक के साथ साझेदारी की गई है.

By Rani | July 12, 2025 9:23 AM
an image

BSRTC Online Ticket Booking: राज्य में बस यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. सरकार उनके लिए एक सुविधाजनक पहल की शुरूआत करने जा रही है. उन्हें अब टिकट के लिए नकद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार सरकार ने बस सेवा को पूरी तरह कैशलेस बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अगस्त महीने से पूरे राज्य में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए परिवहन विभाग और केनरा बैंक के साथ साझेदारी की गई है.

बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच समझौता

इसी क्रम में आज (शनिवार) बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) और केनरा बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और बीएसआरटीसी के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन टिकटिंग सेवा

इस एमओयू पर हस्ताक्षऱ के बाद यात्रियों को अगस्त से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए केनरा बैंक की ओर से बसों में स्वचालित किराया संग्रहण मशीनें दी जाएंगी, ताकि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिले.

लॉन्च होगा नई ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर

जानकारी के अनुसार इस पहल के तहत एक नया ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया जाएगा. जिससे यात्री मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश के हर कोने से कर सकेंगे टिकट बुकिंग

राज्य परिवहन विभाग की यह योजना बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की तर्ज पर तैयार की गई है. इस नई व्यवस्था में यात्री देश के किसी भी हिस्से से बिहार की बसों का टिकट बुक कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: जरूरी खबर: 21 दिनों में बनवा लें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version