बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच समझौता
इसी क्रम में आज (शनिवार) बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) और केनरा बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और बीएसआरटीसी के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे.
अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन टिकटिंग सेवा
इस एमओयू पर हस्ताक्षऱ के बाद यात्रियों को अगस्त से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए केनरा बैंक की ओर से बसों में स्वचालित किराया संग्रहण मशीनें दी जाएंगी, ताकि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिले.
लॉन्च होगा नई ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर
जानकारी के अनुसार इस पहल के तहत एक नया ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया जाएगा. जिससे यात्री मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश के हर कोने से कर सकेंगे टिकट बुकिंग
राज्य परिवहन विभाग की यह योजना बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की तर्ज पर तैयार की गई है. इस नई व्यवस्था में यात्री देश के किसी भी हिस्से से बिहार की बसों का टिकट बुक कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: जरूरी खबर: 21 दिनों में बनवा लें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो भरना होगा जुर्माना