संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के चकारम इलाके में सोमवार की रात करीब 10.45 बजे संदिग्ध परिस्थिति में गोली चली और वार्ड नंबर 24 की पार्षद ज्ञानवंती देवी के 20 वर्षीय इकलौता पुत्र अनिरूद्ध कुमार उर्फ जख्मी हो गया. उसके बायें सीने व कंधे के बीच गोली लगी और आर-पार हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बोरिंग केनाल रोड स्थित उद्यन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खराब थी. अनिरूद्ध अपने मां ज्ञानवंती देवी व पिता अनिल यादव के साथ चकारम में स्थित सुखिया महल में रहता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह उद्यन अस्पताल पहुंचे और अनिरूद्ध के पिता अनिल यादव से पूछताछ की. इस दौरान अनिल यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने आवास के बेसमेंट में दो लोगों के साथ बैठे हुए थे. इतने में ही खून से लथपथ अनिरूद्ध दौड़ता हुआ पहुंचा और गोली लगने की जानकारी दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले आया गया है. अनिल यादव ने पुलिस का बताया कि उसे गोली कैसे लगी है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. वह कुछ देर के घर से बाहर निकला था और वापस लौटा तो गोली लगी हुई थी. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि उसे किन परिस्थिति में गोली लगी है, इस बात की जांच की जा रही है. अस्पताल में पूछताछ करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने केवल इतना बताया है कि वह दौड़ता हुआ घर में पहुंचा और गोली लगने की जानकारी दी. इधर, अनुसंधान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि अनिरूद्ध को गोली कैसे और किसने मारी? फिलहाल वह बेहोशी की हालत में था और बोलने की स्थिति में नहीं था. शरीर से काफी खून गिर गया था. जिसके कारण उसकी हालत खराब थी.
संबंधित खबर
और खबरें