संवाददाता, पटना : राजीव नगर रोड नंबर-दो स्थित डीएसपी संजय कुमार के मकान में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. संजय कुमार वर्तमान में रोहतास जिले में विक्रमगंज के डीएसपी हैं. चोरों ने उनके मकान में फर्स्ट फ्लोर पर स्थित उनके फ्लैट और थर्ड फ्लोर पर किरायेदार के दो फ्लैटों को निशाना बनाया है. करीब 40 लाख की ज्वेलरी और कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना के वक्त डीएसपी का परिवार गांव गया हुआ था. किरायेदार भी गांव गये हुए थे. रविवार को जब किरायेदार गौतम कुमार पहुंचे, तो देखा कि थर्ड फ्लोर पर उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. वहीं, बगल में रहने वाली शिक्षिका रेशमा के फ्लैट का ताला काट दिया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत शिक्षिका को दी, जिसके बाद वह फ्लैट पर पहुंचीं. वहीं, जब दोनों ने डीएसपी के फ्लैट की जांच की, तो चोरों ने वहां भी चोरी की थी. जानकारी मिलते ही डीएसपी संजय कुमार परिवार के साथ पटना पहुंचे. राजीवनगर थानेदार अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें

