बिहार में जमीन से जुड़ी शिकायत का ऑनलाइन मिलेगा समाधान, कॉल सेंटर खोलने की तैयारी में सरकार
Bihar Land News: बिहार में जमीन से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए अब सरकार ऑनलाइन सिस्टम ला रही है. कॉल सेंटर के जरिए अब जमीन समस्याओं का समाधान होगा.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2025 9:26 AM
बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा अब आसान हो जाएगा. इसके लिए सरकार अब नयी व्यवस्था लागू करने जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने विधान परिषद में जानकारी देते हुए कहा कि जमीन संबंधी मामलों के लिए विभाग अब ऑनलाइन कम्पलेन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेगा. उन्होंने इस सिस्टम के बारे में जानकारी भी दी कि किन मामलों में इससे लोगों को मदद मिलेगी.
अब ऑनलाइन मिलेगा समाधान, कॉल सेंटर खोला जाएगा
मंत्री ने बताया कि नागरिकों के आवेदन और परिवादों का निपटारा अब ऑनलाइन होगा. परिवाद दायर करने वालों को भी उनके परिवाद पर हुई कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा. यानी अपनी समस्या से जुड़ी कार्रवाई वो जान सकेंगे. वहीं, विभाग की तरफ से कॉल सेंटर खोला जाएगा जो नागरिक सहायता केंद्र के रूप में काम करेगा.
विभाग की तरफ से जो कॉल सेंटर खोला जाएगा उसमें जमीन के दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, राजस्व शुल्क भुगतान और विभाग की तरफ से दी जा रही दूसरी सेवाओं की जानकारी भी मिलेगी. मंत्री ने सदन में दाखिल-खारिज मामलों के बारे में बताते हुए बोले कि इस साल 7 फरवरी तक दाखिल खारिज के कुल 1 करोड़ 35 लाख 42 हजार 523 याचिकाएं दायर की गयी जिसमें 98 प्रतिशत मामलों का निपटारा हो चुका है. उन्होंने बताया कि कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के गजेटियरों कर पांडुलिपी तैयार की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.