मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ऐक्टू (एआइसीसीटीयू) ,महासंघ (गोप गुट) और आइटीआइ कर्मचारी संघ ने अपने- अपने कार्यालय में मजदूर दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया.वहीं,नेताओं ने मौन श्रद्धांजलि देकर मजदूर दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:31 AM
an image

मई दिवस पर ऐक्टू, महासंघ (गोप गुट) और आइटीआइ कर्मचारी संघ ने शहीदों को नमन और झंडोतोलन किया संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ऐक्टू (एआइसीसीटीयू) ,महासंघ (गोप गुट) और आइटीआइ कर्मचारी संघ ने अपने- अपने कार्यालय में मजदूर दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया.वहीं,नेताओं ने मौन श्रद्धांजलि देकर मजदूर दिवस मनाया. कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के महासचिव सह आइटीआइ कर्मचारी संघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने दीघा स्थित बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ प्रधान कार्यालय,पटना में मई दिवस अवसर पर संघ का झंडा फहराया और शहीद साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर संघ नेता विनय कुमार ,प्रेमचंद कुमार सिन्हा ,शशिभूषण आर्य, अशोक कुमार चौधरी , ओमप्रकाश शर्मा , सुजीत कुमार आदि मौजूद थे. इधर, पुनाईचक स्थित महासंघ (गोप गुट )राज्य कार्यालय में सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद द्वारा झंडोतोलन कर मजदूर दिवस मनाया .पटना के दारोगा राय पथ स्थित ऐक्टू राज्य कार्यालय में ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर ने झंडोतोलन किया. वहीं, मोदी सरकार पर देशी -विदेशी कॉरपोरेट कंपनियों के हित में देश के करोड़ों मजदूरों को गुलाम बनाने का आरोप लगाया और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. मौके पर राजकिशोर चौधरी , कार्यालय सचिव राजाराम चौधरी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार यादव , शाखा संघ दीघा के अध्यक्ष पारस प्रसाद यादव ,शाखा सचिव दीघा सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version