संवाददाता, पटना शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में मरीजों में कैंसर की पहचान के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनकी बायोप्सी के नमूने भी जल्द लेकर 10 से 15 मिनट के अंदर जांच कर दी जायेगी. इसके लिए पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग में जल्द आधुनिक फ्रोजन सेक्शन क्रॉयोटेक बायोप्सी मशीन लगायी जायेगी. यह मशीन महज 10 मिनट में ही किसी सेल में कैंसर की पहचान कर लेगी. बायोप्सी जांच कैंसर की पहचान और सर्जरी के लिए बेहद आवश्यक है. यह किसी भी गांठ में कैंसर की तस्दीक करती है. ऑपरेशन के दौरान पता चल जायेगी बीमारी : अस्पताल प्रशासन ने आधुनिक मशीन से बायोप्सी का प्रस्ताव करीब चार साल पहले ही तैयार कर लिया था. सूत्रों की मानें तो इस प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी मिल गयी है अब यह मशीन बीएमआइसीएल के सहयोग से अस्पताल के नये भवन में स्थापित की जायेगी. ऑपरेशन के दौरान इससे सेल में कैंसर का पता चल सकता है. इसकी सुविधा शुरू होने से सर्जन ऑपरेशन के दौरान जान सकेंगे कि शरीर के अंग का कितना हिस्सा कैंसर प्रभावित है. किस सेल पर कैंसर का असर है और कितना हिस्सा सर्जरी करके निकालना है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार शरीर के किसी अंग में गांठ होने पर सर्जन वहां से मांस का छोटा टुकड़ा निकालकर बायोप्सी के लिए भेजते हैं. इसमें तीन से चार दिन लगते थे. लेकिन अब सिर्फ 10 मिनट में ही रिपोर्ट मिल जायेगी. यह मशीन मांस में सेल को बर्फ की तरह जमा देती है. उसके बाद छोटे-छोटे हिस्से में काट देती है. जिसमें कैंसर का प्रभाव पैथोलॉजिस्ट तुरंत देख सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें