संवाददाता, पटना : पहलगाम आतंकी हमले की शहर के विभिन्न इलाकों में हर धर्म और जाति के लोगों ने कड़ी निंदा की है. शहर के दरियापुर, सब्जीबाग, मुरादपुर, जंक्शन इलाके की मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान होने वाले विशेष खुतबे में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया गया. इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में हर धर्म और जाति की ओर से इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कैंडल मार्च का आह्वान किया गया. शहर के दरियापुर स्थित जामा मस्जिद से शुक्रवार को मगरीब (शाम की नमाज) के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च गांधी मैदान स्थित करगिल चौक तक निकाला गया. इस दौरान लोगों ने मौन रखते हुए दोषियों पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर मो इरशाद, मो चिंटू, मो शब्बीर मो तौफीक, मो बब्लू, मो नोमान, मो शाहिद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें