Patna News: पटना में हाईवा से कार की जोरदार टक्कर, नवादा जा रहे दो डॉक्टर की मौत
Patna Accident News: राजधानी पटना के बाढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के फोर लेन की बताई जा रही है.
By Abhinandan Pandey | January 6, 2025 2:15 PM
Patna Accident News: राजधानी पटना के बाढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है. यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के फोर लेन की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों डॉक्टर कार से नवादा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
मृत डॉक्टरों की हुई पहचान
ताज अपडेट के मुताबिक, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस की ओर से दुर्घटना की छानबीन की जा रही है. इस हादसे में मृत डॉक्टरों की पहचान कर ली गई है. मृतकों की पहचान सीवान के रहने वाले डॉ अभिषेक श्रीवास्तव और मोतिहारी के निवासी डॉ नियाज अहमद के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि, उनका नवादा में नर्सिंग होम है. दोनों कार से रविवार की रात पटना से नवादा की ओर जा रहे थे. बख्तियारपुर के रुचि होटल के पास घने कोहरे की वजह से खड़ी हाईवा में कार टकरा गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बारह बजे रात्रि की बताई जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.