कार ने शादी समारोह में शामिल लोगों को रौंदा, मासूम की मौत, कई घायल

patna news: फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर नकटी भवानी चकमूसा के पास शुक्रवार देर रात चकमूसा नकटी भवानी मंदिर के समीप शादी में शामिल हो रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 21, 2025 11:54 PM
feature

फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर नकटी भवानी चकमूसा के पास शुक्रवार देर रात चकमूसा नकटी भवानी मंदिर के समीप शादी में शामिल हो रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. कार सवार युवक नशे में पटना से नौबतपुर की ओर जा रहा था. हादसे में तीन वर्षीय मासूम की जान चली गयी जबकि एक महिला और दो अन्य घायल हो गये. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे जामकर करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन किया. कई स्थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह पहुंचे और सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. नेशनल हाइवे के किनारे चक मूसा नकटी भवानी मंदिर के पास सड़क के चाट लोगों की गरीब बस्ती बची हुई है. यहां एक शादी समारोह के रस्म अदायगी के लिए लोग सड़क किनारे से गुजर रहे थे. हादसे के समय मोहम्मद आशिक उनकी पत्नी रिजवाना खातून, तीन साल का बेटा मोहम्मद रियाज और 12 वर्षीय भांजा मोहम्मद बसीर सड़क किनारे खड़े थे तभी तेज रफ्तार कार ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. कार चला पार्थ दुल्हिनबाजार के सबजपुरा गांव के धीरज कुमार का बेटे है. वह गाड़ी लेकर घर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद लोगों ने घायलों को एम्स में भर्ती कराया. इलाज के दौरान सुबह रियाज की मौत हो गयी. जबकि तीन का इलाज जारी है. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने भागने की कोशिश कर रहे कार चालक पार्थ को पकड़ कर पिटाई कर दी. पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. कुछ लोगों ने कार को क्षति ग्रस्त करते हुए आग लगाने का भी प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि पार्थ कुमार शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. उसका मेडिकल कराया गया जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने मुआवजे की मांग के साथ-साथ दोषी कार चालक को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. इससे एनएच पर कई किलोमीटर लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंस गये थे. स्थिति देर रात तक तनावपूर्ण बनी रही. हादसे की सूचना पर फुलवारी शरीफ, जानीपुर, नौबतपुर और खगौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. भीड़ को नियंत्रित करने और सड़क से हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यहां पुलिस कर्मियों से प्रदर्शन करें लोगों की कड़ी नोक झोंक भी हुई. लोगों ने पथराव कर पुलिस को कई बार खदेड़ दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version