पहलगाम आतंकी हमला: सोशल मीडिया पर संभल कर करें पोस्ट, बिहार में युवक पर दर्ज हो गया केस
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर संभल कर करें. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट आपको मुसीबत में डाल सकते हैं. बिहसर में एक युवक पर केस दर्ज किया गया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 8:56 AM
Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. लेकिन आवेश में आकर अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख रहे हैं या वीडियो वगैरह पोस्ट या शेयर कर रहे हैं, तो संभल जाइए. कहीं आप कुछ ऐसे पोस्ट तो नहीं कर रहे जिससे उन्माद फैलने की संभावना हो, यदि ऐसे पोस्ट आप कर रहे हैं तो बिहार पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है. रोहतास में एक युवक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिस युवक का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है.
सासाराम में युवक पर केस दर्ज
सासाराम के डेहरी नगर में सीसीएसएमयू में जिला प्रभारी के पद पर तैनात महिला पुलिसकर्मी खुशी राज ने इंस्टाग्राम से मिले एक वीडियो के मामले में कार्रवाई करने के लिए साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पूरे मामले का जिक्र किया गया. बताया गया कि सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोल रहा है.
वायरल वीडियो में युवक एक धर्म विशेष के खिलाफ गालियां दे रहा है. इससे धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास बताते हुए केस दर्ज करने का आग्रह किया गया. बताया गया कि इस वीडियो से धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धर्म विशेष के विश्वास का अपमान करने और जानबूझकर भावनाओं को ठेस पहुंचाने व दो धर्मों के बीच वैमनस्यता की भावना को भड़ाकने का प्रयास किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस का मानना है कि ऐसे वीडियो वायरल करने से समाज में आपसी भाईचारा, अमन-चैन, सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.