Video: जाति जनगणना की मंजूरी मिली तो तेजस्वी फोड़ने लगे पटाखे, लालू सोशल मीडिया पर हुए सुपर एक्टिव

Caste Census: देशभर में जाति जनगणना की मंजूरी बुधवार को मोदी कैबिनेट ने दी तो बिहार में सियासी दलों के अंदर क्रेडिट वॉर शुरू हो गया. तेजस्वी यादव पटाखे फोड़ने लगे. लालू यादव ने ट्वीट के जरिए इसे अपनी जीत बताया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 1, 2025 6:51 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश में आगामी जनगणना
के साथ जातीय गणना कराने का भी फैसला लिया. केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत सभी राजनीतिक दलों ने किया. बिहार में भी इसे लेकर क्रेडिट वॉर छिड़ा है. खासकर राजद इसे अपनी जीत बता रहा है. तेजस्वी यादव ने पटाखा फोड़कर इसे लालू यादव की जीत बताया और लालू यादव ने भी एक के बाद एक करके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए.

तेजस्वी यादव ने की आतिशबाजी

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ’29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली NDA सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले आदरणीय लालू जी समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों को बधाई दी।’

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज आंधी-पानी का अलर्ट, इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम…

तेजस्वी ने बताया अपनी वैचारिक जीत

तेजस्वी यादव ने इसे अपनी वैचारिक जीत बताया. उन्होंने कहा कि जो आज हम (RJD) करते हैं वो बाकी 35-40 साल बाद सोचते हैं. तेजस्वी ने लिखा कि- ‘अब हम पिछड़ों/अतिपिछड़ों के लिए विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा और राज्यसभा में सीटें आरक्षित करेंगे। मंडल कमीशन की अनेक सिफारिशें भी अभी लागू होना शेष है.’

लालू यादव के भी अपने दावे

इधर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी एक के बाद एक करके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए. उन्होंने इन पोस्टों के जरिए दावा किया कि उन्होंने देशभर में जातीय गणना कराने के लिए पहले ही पूर्व की सरकारों पर भी प्रभावी दबाव दिए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version