प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश में आगामी जनगणना
के साथ जातीय गणना कराने का भी फैसला लिया. केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत सभी राजनीतिक दलों ने किया. बिहार में भी इसे लेकर क्रेडिट वॉर छिड़ा है. खासकर राजद इसे अपनी जीत बता रहा है. तेजस्वी यादव ने पटाखा फोड़कर इसे लालू यादव की जीत बताया और लालू यादव ने भी एक के बाद एक करके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए.
तेजस्वी यादव ने की आतिशबाजी
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ’29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली NDA सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले आदरणीय लालू जी समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों को बधाई दी।’
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज आंधी-पानी का अलर्ट, इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम…
29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली NDA सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले आदरणीय लालू जी समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों… pic.twitter.com/sAo1d6XMpx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2025
तेजस्वी ने बताया अपनी वैचारिक जीत
तेजस्वी यादव ने इसे अपनी वैचारिक जीत बताया. उन्होंने कहा कि जो आज हम (RJD) करते हैं वो बाकी 35-40 साल बाद सोचते हैं. तेजस्वी ने लिखा कि- ‘अब हम पिछड़ों/अतिपिछड़ों के लिए विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा और राज्यसभा में सीटें आरक्षित करेंगे। मंडल कमीशन की अनेक सिफारिशें भी अभी लागू होना शेष है.’
हमारी वैचारिक जीत, सामाजिक न्याय की हमारी लड़ाई अब अगले पड़ाव पर।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2025
जो आज हम करते है वो बाकी 35-40 साल बाद सोचते है।
अब हम पिछड़ों/अतिपिछड़ों के लिए विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा और राज्यसभा में सीटें आरक्षित करेंगे। मंडल कमीशन की अनेक सिफारिशें भी अभी लागू होना शेष है।
सामाजिक…
मेरे जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते दिल्ली में हमारी संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1996-97 में कैबिनेट से 2001 की जनगणना में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया था जिस पर बाद में NDA की वाजपेयी सरकार ने अमल नहीं किया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 30, 2025
2011 की जनगणना में फिर जातिगत गणना के लिए हमने संसद में जोरदार…
लालू यादव के भी अपने दावे
इधर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी एक के बाद एक करके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए. उन्होंने इन पोस्टों के जरिए दावा किया कि उन्होंने देशभर में जातीय गणना कराने के लिए पहले ही पूर्व की सरकारों पर भी प्रभावी दबाव दिए थे.
हम क्या बोले थे?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 30, 2025
1990 में मंडल कमीशन लागू करवाने के बाद, हमने सारा ध्यान जाति जनगणना पर लगाया, बिना डरे झुके संघियों की आँख में आँख डाल ललकारा, बारंबार केंद्र सरकार नकारती रही लेकिन आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा।
हम समझौतावादी नहीं बल्कि कट्टर समाजवादी है।
जो कहते है उसे पूरा करते… pic.twitter.com/tAIFUdPzWl
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान