CBI Raid In Bihar: बिहार में 100 करोड़ रुपये के बड़े GST घोटाले का खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच कर रही CBI ने शनिवार को पटना, पूर्णिया, नालंदा और मुंगेर में एक साथ छापेमारी की. यह घोटाला फर्जी निर्यात बिलों के ज़रिए टैक्स रिफंड लेने से जुड़ा है.
CBI को छापों के दौरान सोने के सात बिस्किट, कई मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज मिले हैं. यह सब उस योजना का हिस्सा था जिसमें कागजों पर माल नेपाल भेजा गया दिखाया गया, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ.
पटना के पूर्व अफसर से CBI की पूछताछ
इस घोटाले में पटना कस्टम विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर रणविजय कुमार का नाम सामने आया है. वह फिलहाल जमशेदपुर में पोस्टेड हैं, लेकिन CBI ने उनसे शनिवार को 6 घंटे लंबी पूछताछ की. पूछताछ उनके सरकारी आवास पर हुई. हालांकि, CBI ने अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.
Also Read: बिहार में बादलों ने जमाया डेरा, पटना समेत इन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read: पटना को मिला वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम का तोहफा, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा निर्माण
बिहार-नेपाल बॉर्डर पर बना था फर्जीवाड़े का रास्ता
घोटाले की शुरुआत जयनगर, भीमनगर और भिट्टामोर जैसे बिहार-नेपाल बॉर्डर के तीन सीमावर्ती स्थानों से हुई. वहां से कागजों में टाइल्स और ऑटो पार्ट्स का निर्यात दिखाया गया. इन्हीं झूठे कागजों के आधार पर GST रिफंड लिया गया. CBI ने जांच में पाया कि इस खेल में चार सीमा शुल्क अधिकारी, 23 व्यापारी और एक कोलकाता का एजेंट भी शामिल हैं। इन सभी पर सरकारी पैसे की लूट का आरोप है.