संवाददाता,पटना सीबीआइ ने कालेधन को सफेद करने के मामले में बड़ा कदम उठाया है. साइबर अपराधी गिरोहों के साथ मिलकर अपराध के द्वारा अर्जित आय को सफेद करने के लिए बैंक की मिलीभगत से फॉर्म 60 पर खुले बैंक खाते की जांच करने में सीबीआइ जुटी है.खासकर के ऐसे खातों पर सीबीआइ की नजर है,जो फॉर्म 60 पर खोले गये हैं और इन खातों में बड़ी लेनदेन हुई है.केंद्रीय एजेंसी की टीम इस मामले में बिहार के कई बैंकों में खातों को खंगाल चुकी है.इसमें लापरवाही पकड़ी गयी है. सीबीआइ के अनुसार संदिग्ध लेनदेन रिपोर्ट (एसटीआर) तैयार करने में प्रणालीगत विफलता देखी गयी.कई खातों में निर्धारित मौद्रिक सीमा से अधिक लेनदेन हुआ है. साइबर अपराध सिंडिकेट खुलवाते हैं म्यूल खाते : साइबर अपराधियों पर सीबीआइ द्वारा की गयी राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के बाद एफआइआर दर्ज की है.इसमें यह कहा गया है कि साइबर अपराध सिंडिकेट अज्ञात बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से डिजिटल धोखाधड़ी से अवैध रूप से कमायी गयी रकम को सफेद करने के लिए जानबूझकर म्यूल खातों का एक नेटवर्क है.पिछले सप्ताह की गयी छापेमारी में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक की गिरफ्तारी बिहार से भी हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें