सीबीएसइ : एक्सप्रेशन सीरीज के तहत स्कूलों में आयोजित की जायेंगी प्रतियोगिताएं

इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. एक्सप्रेशन सीरीज 2025-26 के लिए विद्यार्थियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है.

By AMBER MD | July 14, 2025 6:16 PM
an image

-एक्सप्रेशन सीरीज के तहत 28 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

संवाददाता, पटना

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एक्सप्रेशन सीरीज शुरू की है. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि एक्सप्रेशन सीरीज के तहत स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. एक्सप्रेशन सीरीज 2025-26 के लिए विद्यार्थियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी में कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. दूसरी कैटेगरी में कक्षा छह से आठवीं, तीसरी कैटेगरी में कक्षा 9वीं से 10वीं और चौथी कैटेगरी में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को रखा गया है.

4 अगस्त तक स्कूलों को भेजनी होगी प्रविष्टि

सीबीएसइ की एक्सप्रेशन सीरीज के लिए विद्यार्थियों की प्रविष्टि संबंधित स्कूल की ओर से चार अगस्त तक भेजनी होगी. एंट्री निबंध व कविताओं के रूप में होनी आवश्यक है. विद्यार्थी अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा के माध्यम में अपनी एंट्री दे सकते हैं. स्कूल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से सर्वश्रेष्ठ एक प्रविष्टि 28 जुलाई से चार अगस्त के बीच सीबीएसइ एक्सप्रेशन एप पर अपलोड की जानी आवश्यक है, जहां यह बोर्ड के रीजनल ऑफिस द्वारा जांची परखी जायेगी.

किस कैटेगरी को मिला कौन सा टॉपिक

कैटेगरी- टॉपिक

कैटेगरी 2- मेरी सीखने की रोमांचक यात्रा, योग्यता आधारित शिक्षा मुझे वास्तविक परिस्थितियों से निबटने में कैसे मदद करती है?

कैटेगरी 4- मैरे कैरियर का आधार बनने वाली योग्यताएं, परीक्षाओं से परे कैरियर को आकार देती योग्यताएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version