सीबीएसइ : स्कूलों में लगेगा ऑयल बोर्ड, अधिक तेल खाने से नुकसान की दी जायेगी जानकारी

सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए ऑयल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है.

By AMBER MD | July 16, 2025 7:11 PM
an image

संवाददाता, पटना

स्कूलों में बच्चों को हेल्दी लाइफ के लिए करें जागरूक

सीबीएसइ ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अपने विद्यार्थियों और स्टाफ को तेल वाले खाने के नुकसान और सेहतमंद जीवनशैली के बारे में जागरूक करें. इसके लिए स्कूल को विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. स्कूलों के कैफेटेरिया, लॉबी, मीटिंग रूम जैसी सार्वजनिक जगहों पर ऑयल बोर्ड या पोस्टर (डिजिटल प्रिंट) लगाये जायेंगे, ताकि बच्चे और स्टाफ यह समझ सकें कि ज्यादा तेल वाला खाना सेहत के लिए हानिकारक है. इसके साथ ही स्कूल अपनी स्टेशनरी, जैसे-लेटरहेड, लिफाफे, नोटपैड आदि पर स्वास्थ्य संबंधी संदेश प्रिंट करें. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों को फल, सब्जियां और कम फैट वाला खाना खाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. मीठे और बहुत ज्यादा तले हुए स्नैक्स की मात्रा कम करें. इसके अलावा, बच्चों को सीढ़ियां चढ़ने, छोटे व्यायाम ब्रेक लेने और पैदल चलने जैसी एक्टिविटी करने के बारे में भी जागरूक किया जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version