सीबीएसइ क्लस्टर इस्ट जोनल स्वीमिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सीबीएसइ की ओर से इंटर स्कूल क्लस्टर तीन इस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया

By AJAY KUMAR | August 3, 2025 1:03 AM
an image

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से इंटर स्कूल क्लस्टर तीन इस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया. चार दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन सीबीएसइ के सचिव हिमांशु गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता में 144 से अधिक स्कूलों के 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा तैराकों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना है. उन्होंने डीपीएस स्कूल के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और लोकाचार की प्रशंसा की. इसके साथ ही आधुनिक शैक्षिक आवश्यकताओं पर भी जोर दिया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ अल्फ्रेड ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा तैराकों को अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करता है. स्कूल के डीएच एमडी अशफाक इकबाल ने बताया कि प्रतियोगिता मे फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले रेस समेत अन्य पैटर्न पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी दी जायेगी. इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल को चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version