संवाददाता, पटना कदमकुआं थाना की पुलिस ने चेन स्नैचिंग की घटना करने वाले दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एएसपी दीक्षा ने बताया कि बीते आठ मई को कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला से पता पूछने के बाद स्कूटी सवार दो अपराधियों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो स्कूटी सवार अपराधियों की पहचान हुई. इसके बाद बीते शुक्रवार को पुलिस ने सैदपुर नहर के पास से दोनों स्नैचरों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में नालंदा निवासी विक्की कुमार और गयाजी के बेला निवासी संजय साह शामिल है. दोनों वर्तमान में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के भागीरथी लेन के रहने वाले है. इन आरोपितों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, स्कूटी, तीन अंगूठी, एक सोने की चेन बरामद की है.
संबंधित खबर
और खबरें