Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल में बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या गोली मारकर गुरुवार को कर दी गयी. पांच शूटर अस्पताल के अंदर गए और दूसरे फ्लोर के उस कमरा नंबर 209 में घुसे जहां चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में बेड पर लेटा था. इस हत्याकांड में लिप्त शूटरों से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए हैं. शूटर हत्या करने से पहले एकसाथ जमा हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें