संवाददाता, पटना : कटिहार के एक युवक से एक लड़की ने पहले दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक ने उस युवती के खिलाफ में सचिवालय थाने में केस दर्ज करा दिया है और युवती से अपनी जान का खतरा भी बताया है. युवक ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि युवती की पाकिस्तान व तुर्की से भी है. साथ ही उसका संबंध असामाजिक तत्वों के साथ ही राजनेताओं से भी है. वह किसी भी समय मेरी हत्या करवा सकती है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें