Chhath puja: छठ पूजा के दौरान उत्तर बिहार में नदियों-तालाबों में डूबने से 13 की मौत

Chhath puja के दौरान उत्तर बिहार में नदियों में डूबने से 13 लोगों की मौत की खबर आ रही है. इसमें सबसे ज्यादा समस्तीपुर और मोतिहारी में मौते हुई है.

By RajeshKumar Ojha | November 8, 2024 8:19 PM
an image

Chhath puja उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे में नदी, तालाब व पोखर में डूबने से 13 की मौत हो गयी.  मुजफ्फरपुर के अहियापुर के दादर में बूढ़ी गंडक में राजहंस कुमार, मनियारी में अरुण राम (32) व  मीनापुर की राघोपुर पंचायत के विशुनपुर कंठ गांव में छठ घाट पर डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी है.

 मोतिहारी के संग्रामपुर के जलहां में पोखरा में डूबने से नारायण साह (26),  रामगढवा के गुरहनवा गांव के अजय कुमार (7) व बंजरिया के अजगरवा गांव के जगत राम (60) की मौत डूबने से हो गयी. केसरिया के  सतरघाट स्थित पुल पर फोटो खिंचने के चक्कर में एक युवती गंडक नदी में गिरकर डूब गयी. बचाने के लिए उसका नदी में कूद गया. घटना के बाद उसके भाई को बचा लिया गया है.

समस्तीपुर के सरायरंजन थाने के वरुणा रसलपुर स्थित नून नदी में  विशाल कुमार (11),   निशांत कुमार (14) व वारिसनगर थाने के बसंतपुर रमणी  गांव में कृष्ण कुमार (27) पोखर में डूबने से मौत हो गयी.  शिवाजीनगर थाने के गनौली छठ पूजा के लिए फूल तोड़ने गये भाई-बहन कुएं में गिर गये. बहन की मौत हो गई. घायल भाई का इलाज जारी है.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र, पूसा परिसर स्थित घाट पर एक युवक डूब गया. उसकी तलाश की जा रही है. सीतामढ़ी के बेलसंड की सौली रुपौली पंचायत के सिरसिया गांव के बलिराम ठाकुर के पुत्र आयन्स कुमार (डेढ़ साल) की मौत पानी मे डूबने से हो गयी. दरभंगा के हायाघाट में पोखर में डूबने से  भाग्यरंजन पासवान (9) की मौत हाे गयी.

समस्तीपुर- 04
मोतिहारी- 04
मुजफ्फरपुर- 03
सीतामढ़ी- 01
दरभंगा-01

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version