सैलानी क्रूज से करेंगे छठ घाटों की सैर, चखेंगे बिहार के व्यंजनों का स्वाद, जानिए बिहार सरकार का ये प्लान

Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ की महिमा अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख और जान सकेंगे. बिहार पर्यटन विभाग ने पहली बार सैलानियों को नहाय खाय से लेकर पारण तक की महिमा और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है.

By Abhinandan Pandey | November 1, 2024 10:38 AM
feature

Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ की महिमा अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख और जान सकेंगे. बिहार पर्यटन विभाग ने पहली बार सैलानियों को नहाय खाय से लेकर पारण तक की महिमा और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना के गंगा घाटों पर छठ का उत्सव देखने के लिए दो टूर पैकेज बनाए गए हैं.

बता दें कि, पर्यटन निगम के टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति 2 रात, 3 दिन के लिए 38 से 40 हजार और 3 रात, 4 दिन के लिए प्रति व्यक्ति 40 हजार से 54 हजार रुपये तक का पैकेज तैयार किया गया है. सैलानी पर्यटन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट https// www. bstdc. bihar. gov. in/ पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

पर्यटकों को लग्जरी/डिलक्स होटल में ठहराया जाएगा

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि, छठ पर पहली बार विशेष टूर पैकेज बनाकर देश-विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित किया जा रहा है. सैलानियों को छठ घाटों के दर्शन के अलावा राजधानी पटना के दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा. उनको लग्जरी/डिलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.

नहाय खाय के दिन से होगी टूर की शुरुआत

बता दें कि, नाश्ता-भोजन के अलावा टूर गाइड सेवा भी दी जाएगी. साथ हीं छठ पूजा के दौरान पूजा करने वाले परिवारों से भी मिलाया जाएगा. नहाय खाय के दिन से इसकी शुरुआत हो जाएगी. उस दिन गाइड के साथ पूजा होने वाले घर में सैलानियों को ले जाया जाएगा. उस दिन रिवर क्रूज के माध्यम से शाम को गंगा घाट भ्रमण और पटना रिवर फ्रंट की यात्रा भी करायी जाएगी.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक रुकी रही इंडिगो की फ्लाइट, बाथरूम में टिशू पेपर पर लिखा मिला बम, जानिए फिर क्या हुआ

खरना के दिन कराया जाएगा गंगा में स्नान

पर्यटकों को दूसरे दिन यानी खरना के दिन गंगा नदी में स्नान के लिए ले जाया जाएगा. स्नान के बाद गाइड के साथ सैलानी पटना शहर का भी भ्रमण करेंगे. इसमें बिहार संग्रहालय, गोलघर, सभ्यता द्वार, गांधी प्रतिमा, बुद्ध स्मृति पार्क, खादी मॉल जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल शामिल हैं. शाम को खरना की पूजा देखने और प्रसाद के लिए छठ पूजा करने वाले घर में सैलानी जाएंगे.

बिहार के व्यंजन का स्वाद चखाकर पर्यटकों को दी जाएगी विदाई

तीसरे दिन यानी शाम के अर्घ्य के दिन गाइड सैलानियों को स्थानीय छठ बाजार का भी भ्रमण कराएंगे. इसके बाद पर्यटकों को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा और प्रकाश पुंज का भ्रमण कराया जाएगा. शाम को क्रूज के माध्यम से शाम का अर्घ्य दिखाया जाएगा. सुबह का अर्घ्य भी क्रूज से पर्यटकों को दिखाया जाएगा. इसके बाद बिहार के व्यंजन और अनारस का स्वाद चखाकर पर्यटकों को विदाई दी जाएगी.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version