छठ घाट जाने वाले एप्रोच रोड से 31 अक्तूबर तक हटेंगे अतिक्रमण, जेपी गंगा पथ पर बनेगा ड्रॉप गेट

महावीर घाट व दीदारगंज घाट में गंगा नदी के मुख्य धारा के समानांतर एप्रोच रोड बनाया जायेगा.ताकि घाट किनारे पहुंचने में सुविधा होगी.

By RajeshKumar Ojha | October 27, 2024 7:26 PM
feature

छठ महापर्व पर गंगा किनारे के घाटों पर जानेवाले रास्ते में अतिक्रमण नहीं दिखेगा. व्रतियों के सहूलियत के लिए 31 अक्तूबर तक रास्ते के अतिक्रमण हटा कर उसे दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिल कर नगर निगम कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही एप्रोच रोड में अवरोध को हटा कर उसे दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है.

जेपी गंगा पथ से से घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. लोगों के काफी संख्या में पहुंचने के कारण वहां ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. गेट नंबर 83 के पास नमामि गंगे से संबंधित काम को लेकर काफी सामान जमा है.इसे हटाना जरूरी है. अन्यथा छठ में व्रतियों को परेशानी होगी.

वहीं गेट संख्या 83 से 88 के बीच अवैध खटाल होने से आने-जाने में दिक्कत होगी. दीघा पाटीपुल जानेवाले रास्ते में जगह-जगह खटाल होने से रास्ता संकीर्ण हो गया है.सेक्टर पदाधिकारी ने भी इसे हटाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें.. IGIMS ने क्रिटिकल मरीज को लौटाया, कहा- ऐसे मरीजों का यहां इलाज नहीं होता है!

जुडेशियल एकेडमी घाट जानेवाले रास्ते में रोड किनारे लोहे की बाउंड्री खतरनाक है. इसे हटाना आवश्यक है.महावीर घाट व दीदारगंज घाट में गंगा नदी के मुख्य धारा के समानांतर एप्रोच रोड बनाया जायेगा.ताकि घाट किनारे पहुंचने में सुविधा होगी.अशोक राजपथ से होते हुए काफी संख्या में व्रती घाट किनारे पहुंचते हैं. अशोक राजपथ में डबल डेकर पुल के निर्माण होने से जगह-जगह निर्माण सामग्री जमा है.

इससे पीएमसीएच, कुल्हड़िया कंप्लेक्स, सब्जीबाग के पास सड़क की चौड़ाई कम है. इससे आने-जाने में लोगों को कठिनाई होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को जमा निर्माण सामग्री हटाना है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों को अतिक्रमण व रास्ते में जमा निर्माण सामग्री को 31 अक्तूबर तक हटाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि जेपी गंगा पथ पर ड्रॉप गेट बना कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा. घाट किनारे जानेवाले एप्रोच रोड को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version