फुलवारीशरीफ. बारिश के बीच रविवार को फुलवारी प्रखंड के हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से सात वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गयी. मृतक राजेश मांझी का पुत्र था और घटना के वक्त वह बगल की दुकान से सामान लाने गया था. लौटते समय बरसात से कच्ची दीवार अचानक उस पर गिर गयी. शव को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये घर ले गये. बाद में सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश मांझी का छोटा बेटा गांव में कहीं जा रहा था तभी खुद्दी मांझी की घर की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर उसकी मौत हो गयी. भाकपा माले के नेता रामकुमार और अर्जुन मांझी समेत पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. हादसे की सूचना भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने फुलवारी थाना और सीओ को दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 20 हजार की सहायता दी जायेगी और आपदा राहत कोष से 5 लाख का मुआवजा भी मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें