हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से बच्चे की मौत

patna news: फुलवारीशरीफ. बारिश के बीच रविवार को फुलवारी प्रखंड के हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से सात वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 4, 2025 1:11 AM
an image

फुलवारीशरीफ. बारिश के बीच रविवार को फुलवारी प्रखंड के हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से सात वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गयी. मृतक राजेश मांझी का पुत्र था और घटना के वक्त वह बगल की दुकान से सामान लाने गया था. लौटते समय बरसात से कच्ची दीवार अचानक उस पर गिर गयी. शव को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये घर ले गये. बाद में सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश मांझी का छोटा बेटा गांव में कहीं जा रहा था तभी खुद्दी मांझी की घर की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर उसकी मौत हो गयी. भाकपा माले के नेता रामकुमार और अर्जुन मांझी समेत पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. हादसे की सूचना भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने फुलवारी थाना और सीओ को दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 20 हजार की सहायता दी जायेगी और आपदा राहत कोष से 5 लाख का मुआवजा भी मिलेगा.

गौरीचक में खेत से लौट रहा किसान आहर में डूबा, मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version