Chirag Paswan: चिराग पासवान का बढ़ा जीजा पर भरोसा, अरूण भारती को सौंपी अहम जिम्मेवारी
Chirag Paswan: एक बार फिर अपनी पार्टी के टूटने की आशंका को देखते हुए चिराग ने अपने जीजा और जमुई से सांसद अरूण भारती को पार्टी में अहम जिम्मेवारी सौंपी है.
By Ashish Jha | August 30, 2024 9:11 AM
Chirag Paswan: पटना. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान परेशान नजर आ रहे हैं. एक ओर भाजपा ने उनके चाचा पशुपति कुमार पारस से नजदीकियां बढ़ा ली है, तो दूसरी ओर चर्चा ये हो रही है कि उनकी पार्टी के तीन सांसद टूट सकते हैं. एक बार फिर अपनी पार्टी के टूटने की आशंका को देखते हुए चिराग ने अपने जीजा और जमुई से सांसद अरूण भारती को पार्टी में अहम जिम्मेवारी सौंपी है.
जीजा को बनाया दो राज्यों का प्रभारी
दरअसल चिराग पासवान अपनी पार्टी लोजपा (रामविलास) का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. ये अलग बात है कि बिहार में ही उनकी पार्टी भगवान भरोसे चल रही है, लेकिन चिराग पासवान अपनी पार्टी का विस्तार झारखंड और उत्तर प्रदेश में करना चाहते हैं. लिहाजा उत्तर प्रदेश और झारखंड में पार्टी के प्रभारी की घोषणा की गयी है.
संगठन प्रभारी की होगी नियुक्ति
चिराग पासवान की पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश और झारखंड में पार्टी के संगठन प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है. चिराग पासवान के जीजा और जमुई से सांसद अरूण भारती को दोनों राज्यों का प्रभारी बनाया गया है.
दो सांसदों को सह प्रभारी बनाया
चिराग पासवान ने अपने जीजा को दो राज्यों का प्रभारी बनाने के साथ ही पार्टी के दो सांसदों को सह प्रभारी बनाया है. समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी को उत्तर प्रदेश में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को झारखंड में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह को भी झारखंड में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया है.
चिराग के जीजा अरूण भारती का संगठन में कोई तजुर्बा नहीं रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें जमुई से उम्मीदवार बनाया गया और वे चुनाव जीत गये. उनके चुनाव का सारा प्रबंधन भी चिराग पासवान को खुद देखना पड़ा था. लेकिन अब अरूण भारती को झारखंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश में लोजपा रामविलास को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गयी है. झारखंड में दो महीने बाद चुनाव होने हैं और चिराग पासवान कह रहे हैं कि 28 सीटों पर उनकी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.